रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में स्नातक व स्नातकोत्तर की परीक्षा देने 1.82 लाख से अधिक छात्रों ने फार्म भरा है। इस बार पिछले वर्ष के मुकाबले 30 हजार अधिक फार्म आए हैं। जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमण की वजह से कालेजों की परीक्षाएं आनलाइन माध्यम से कराई जा रही है। नकल के फेर में कई ऐसे छात्र जिसकी पढ़ाई छूट चुकी थी। वह भी परीक्षा दे रहे हैं।

प्रबंधन ने बताया कि कोरोना संक्रमण की स्थिति यदि सामान्य होने की स्थिति में आफलाइन परीक्षाएं कराई जाएगी। परिस्थितियों को देखकर फैसला लिया जाएगा। बता दें कि रविवि के मुताबिक रेग्युलर छात्रों की अपेक्षा प्राइवेट परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या काफी अधिक है। प्रथम वर्ष की परीक्षा देने वाले छात्रों पर नजर डालें तो कुल 77,096 हजार छात्रों में 62.72 फीसद छात्रों ने प्राइवेट परीक्षा देने के लिए फार्म भरा है। जबकि 37.28 फीसद छात्र रेग्युलर परीक्षा देंगे। इसी तरह द्वितीय वर्ष के कुल 58,690 छात्रों में 63.55 फीसद प्राइवेट परीक्षा देने वाले छात्र हैं। वहीं तृतीय वर्ष के छात्रों के आए 46,456 परीक्षा फार्म में 49.56 फीसद प्राइवेट वाले छात्र हैं।

परिस्थितयों को देखकर लेंगे फैसला

रविवि के कुलसचिव डाक्टर गिरीशकांत पांडेय ने कहा कि कालेजों की परीक्षा देने 1.82 लाख से अधिक छात्रों द्वारा परीक्षा फार्म भरे गए हैं, जो पिछले वर्ष से 30 हजार फार्म अधिक है। परीक्षा आनलाइन होगी या आफलाइन कोरोना संक्रमण की परिस्थितियों पर निर्भर है। हमारी कोशिश है कि आफलाइन परीक्षा आयोजित कराई जाए।

वर्षवार परीक्षा के लिए फार्म भरे छात्रों की संख्या

वर्ष - संख्या -

प्रथम - 77096

द्वितीय - 58690

तृतीय - 46456

चतुर्थ - 35

कुल - 1,82,277