Apalak Times

apalak-times-heading

Owner/Director : Pradeep Sahu

Sampadak : Pradeep Sahu

Contact No. : 9755113103

Email Id : apalaktimes61@gmail.com

IPL राइट्स से BCCI कमाएगा 54 हजार करोड़:4 हिस्सों में बिकेंगे राइट्स; एपल, अमेजन, सोनी जैसी कंपनियां नीलामी में उतरीं

No image

इंडियन प्रीमियर लीग के मीडिया राइट्स बेचकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) बंपर कमाई करने वाला है। 2023 से 2027 तक पांच सीजन के राइट्स की नीलामी से बोर्ड 7.2 बिलियन डॉलर (करीब 54 हजार करोड़ रुपए) की कमाई कर सकता है। अभी टेंडर डॉक्यूमेंट्स की बिक्री हो रही है। अब तक टीवी 18 वायकॉम, डिज्नी, सोनी, जी, अमेजन और एक अन्य कंपनी ने डॉक्यूमेंट्स खरीदे हैं। माना जा रहा है कि अमेरिकी कंपनी एपल भी जल्द ही डॉक्यूमेंट्स खरीद सकती है।

मीडिया राइट्स की नीलामी के बारे में सब कुछ जानिए, 5 पॉइंट में

1. डॉक्यूमेंट 10 मई तक खरीदे जा सकते हैं
मीडिया राइट्स के टेंडर डॉक्यूमेंट्स 10 मई तक खरीदे जा सकते हैं। इसके बाद करीब एक महीने तक जमा किए गए डॉक्यूमेंट्स की जांच होगी और जून के दूसरे सप्ताह में नीलामी जीत कर राइट्स हासिल करने वाली कंपनियों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।

2. चार अलग-अलग बकेट की होगी नीलामी
BCCI इस बार मीडिया राइट्स के चार अलग-अलग बकेट की नीलामी कर रहा है। पहला बकेट भारतीय उपमहाद्वीप में टीवी राइट्स का है। दूसरा बकेट डिजिटल राइट्स का है। तीसरे बकेट में 18 मैच शामिल किए गए हैं। इन 18 मैचों में सीजन का पहला मैच, वीकएंड पर होने वाले हर डबल हेडर में शाम वाला मैच और चार प्लेऑफ मुकाबलों को रखा गया है। चौथे बकेट में भारतीय उपमहाद्वीप के बाहर के प्रसारण अधिकार शामिल हैं।

3. बेस प्राइस 32,890 करोड़ रुपए है
BCCI ने सभी चार बकेट को मिलाकर कुल 32,890 करोड़ रुपए का बेस प्राइस तय किया है। हर मैच के टेलिविजन राइट्स का बेस प्राइस 49 करोड़ रुपए तय किया है। वहीं, एक मैच के डिजिटल राइट्स का बेस प्राइस 33 करोड़ रुपए रखा गया है। 18 मैचों के क्लस्टर में हर मैच का बेस प्राइस 16 करोड़ रुपए है। भारतीय उपमहाद्वीप के बाहर के राइट्स के लिए प्रति मैच बेस प्राइस 3 करोड़ रुपए है। इस तरह कुल रकम 32,890 रुपए होती है। बोर्ड को उम्मीद है कि उसे करीब 54 हजार करोड़ रुपए मिलेंगे।

4. दो दिन होगी राइट्स की नीलामी
बोर्ड ने बताया है कि पहले और दूसरे बकेट की नीलामी एक दिन होगी। वहीं, तीसरे और चौथे बकेट की नीलामी उसके अगले दिन की जाएगी। यह प्रक्रिया ई-ऑक्शन के जरिए पूरी होगी। पहले बकेट की विजेता कंपनी को दूसरे बकेट के लिए दोबारा बोली लगाने की इजाजत होगी। यानी अगर दूसरा बकेट किसी और कंपनी ने खरीदा है तो पहला बकेट खरीदने वाली कंपनी उससे ज्यादा रकम देकर उसे हासिल कर सकती है। इसी तरह दूसरे बकेट की विजेता कंपनी को तीसरे बकेट के लिए फिर से बोली लगाने की इजाजत होगी।

5. भारतीय उपमहाद्वीप के टीवी राइट्स भारतीय कंपनी को ही मिलेंगे
BCCI ने बताया है कि भारतीय उपमहाद्वीप के टीवी राइट्स के लिए सिर्फ वही कंपनी बोली लगा सकती है जो भारत में रजिस्टर्ड ब्रॉडकास्टर हो और उसका नेटवर्थ 1 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा हो। दूसरे, तीसरे और चौथे बकेट के लिए बोली लगाने वाली कंपनी का नेटवर्थ कम से कम 500 करोड़ रुपए होना जरूरी है।d

apalaktimes-whatsapp-logoShare

Comments on News

इन्हें भी देखे

apalaktimes Yashasvi Jaiswal: जायसवाल ने 43 गेंदों में 8 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 77 रन बनाएं
apalaktimes Virat Kohli: 28 रन और बनाते ही विराट कोहली बन जाएंगे T20 World Cups के बादशाह
apalaktimes लग्जरी लाइफधोनी की सेकंड इनिंग:आईपीएल से 164 करोड़ कमाए, दुबई में निर्यात की सब्जियां; अब साउथ की फिल्में करेंगे प्रोड्यूस
apalaktimes Axar Patel: एमएस धोनी का 17 साल पुराना वनडे रिकॉर्ड टूटा, जानिए वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्षर पटेल का कमाल
apalaktimes धवन ने तोड़ा 23 साल पुराना रिकॉर्ड:वनडे में हाफ सेंचुरी जमाने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बने, अजहर को पीछे छोड़ा
apalaktimes छोड़ा, वापसी पर IPL चैम्पियन बने; अब उनमें देखा जा रहा अगला भारतीय कप्तान
apalaktimes chhattisgarh;- IPL में छत्तीसगढ़िया ने लगाजलसिंह ई वा:शशांक सिक्सर की हैट्रिक; हरभजन बोले-भई मान गए, ब्रायन लारा ने लगाया गले
apalaktimes जडेजा हमेशा से फिक्स थे कप्तान:धोनी ने महीनों पहले जडेजा को कप्तानी छोड़ने के बारे में बता दिया था, सिर्फ ऐलान बाद में हुआ
apalaktimes भारत-वेस्टइंडीज महिला वर्ल्ड कप ;- टीम इंडिया ने पहली बार वर्ल्ड कप में पार किया 300 का आंकड़ा,मंधाना के बाद हरमनप्रीत का भी शतक
apalaktimes प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स ने चुन लिया अपना कप्तान

Follow Us

विडियो

Email : mynews@gmail.com
Copyright © 2024 MyNews
wholesale air max|cheap air jordans|pompy wtryskowe|cheap nike shoes| bombas inyeccion|cheap jordans|cheap jordan shoes|wholesale jordans|cheap jordan shoes|cheap dunk shoes|cheap jordans|wholesale jewelry china|cheap nike shoes|wholesale jordans|cheap wholesale jordans|wholesale jerseys|cheap wholesale nike